Share Post

हरिद्वार में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। रविवार को यहां मेन बाजार में डकैती की घटना हुई। वहीं, आज बीच बाजार बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीन ली।

घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम तिराहे पर पास की है। महिला जा रही थी कि अचानक बाइक से बदमाश आए और चेन छीनकर फरार हो गए। वारदात के दौरान फायरिंग की भी सूचना है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी माैके पर पहुंचे। पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

By admin