उत्तराखंड के नैनीताल जिले और पछवादून क्षेत्र में नाबालिग बच्चियों के साथ हुई हैवानियत की वारदातों पर बाल आयोग और राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। दोनों आयोगों ने इन घिनौने अपराधों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।
नैनीताल जिले में 12 वर्षीय बालिका के साथ कुकर्म के मामले में आयोग ने पीड़ित परिवार से संपर्क कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस मामले में नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर मामले की जांच तेज करने, आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।