बंजारावाला के मोनाल एन्क्लेव के पास एक कार के नाली में फंसने के बाद जाम लग गया। इस दौरान पीछे से आ रहे एक वाहन चालक ने गाड़ी को साइड करने की बात कही तो कहासुनी हो गई। बाद में दोनों के बीच जमकर हाथापाई के बाद पथराव हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
मामला बृहस्पतिवार दोपहर करीब ढाई बजे का है, जब दो पक्षों में हुआ मामूली विवाद पथराव तक पहुंच गया। इसमें दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बुल्लावाला का एक परिवार भारूवाला में एक शादी समारोह में आया था। दोपहर करीब ढाई बजे बंजारावाला में मोनाल एन्क्लेव के पास से गुजरते समय इनकी कार का टायर नाली में फंस गया। इससे मौके पर जाम लग गया। जाम में फंसे कुछ लोगों की कार चालक से कहासुनी हो गई। थोड़ी ही देर में वहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान वहां भीड़ एकत्रित हो गई
आरोप है कि भीड़ ने जिन युवकों की कार नाली में फंसी थी, उनकी पिटाई कर दी। साथ ही पथराव कर दो कारें तोड़ दीं। सूचना पर पटेलनगर कोतवाली से बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने भीड़ को समझाकर स्थिति को संभाला। थानाध्यक्ष हरिओम राज चौहान ने बताया कि भीड़ को हटाने के बाद फंसी कार को भी हटवाकर यातायात सुचारू किया गया। घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। मामले में अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।