सीमांत जिले उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। पर्यटन विभाग इस संभावना को हकीकत में बदलने की तैयारी में जुट गया है। साहसिक पर्यटन के शौकीन सैलानियों के लिए बड़कोट से बाबा बौखनाग ट्रैक को सिलक्यारा टनल तक विकसित करने की तैयारी है।
इस संबंध में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी के प्रस्ताव का हवाला दिया है, जिसमें वन विभाग के तहत दो ट्रैक रुट विकसित करने का अनुरोध किया गया है। इनमें पहला ट्रैक रूट नौगांव में बड़कोट से बाबा बौखनाग तक का है। इस संबंध में डीएफओ उत्तरकाशी, डीएफओ अपर यमुना प्रभाग एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी की बैठक भी हो चुकी है।