प्रतीकात्मक तस्वीर
Share Post

दून पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह के छह आरोपियों को राजपुर क्षेत्र के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5.33 लाख की नकदी, सट्टा लगवाने में इस्तेमाल किए जाने वाले दो लैपटॉप और 17 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस को आरोपियों के खाते से करोड़ों रुपये के लेनदेन की भी जानकारी मिली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वह आईपीएल के चेन्नई बनाम पंजाब मैच में सट्टा लगवा रहे थे।

आरोपी सट्टा लगवाने के लिए दिल्ली से देहरादून पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक गिरोह की ओर से चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हो रहे मैच में सट्टा लगाया जा रहा था। इस संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फ्लैट में छापा मारा।

इस दौरान चेतन शर्मा निवासी अरुणा नगर मजनू का टीला सिविल लाइन थाना नॉर्थ दिल्ली, शक्ति सिंह निवासी आजादपुर थाना आदर्श नगर नॉर्थ दिल्ली, धीरज शर्मा निवासी खजूरी खास जमुनापार थाना खजूरी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, निशांत निवासी द्वारिका मोड़ मेट्रो स्टेशन दिल्ली, करण निवासी संत नगर करोल बाग दिल्ली, सोहन सिंह निवासी कासपुरी कृषि अपार्टमेंट दिल्ली को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
दुबई से जुड़े हैं तार

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ऑनलाइन सट्टे का नेटवर्क दुबई से संचालित किया जाता है। वे प्रतिबंधित सट्टा एप सुपरस्ट्रीम ऑनलाइन व लाइन गुरु से सट्टा लगवाते थे। वे ग्राहकों को लिंक भेजकर पैसे लगवाते थे। जीतने वाले ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से पैसे देते थे। इस बार आईपीएल मैच में सट्टे के माध्यम से एक करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा गया था।

दोस्तों ने दून जाने से किया था मना
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जब वह देहरादून से सट्टा लगवाने की योजना बना रहे थे, तब उनके कुछ दोस्तों ने दून आने से मना किया था। दोस्तों ने कहा था कि दून में सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस खासी सतर्क है। ऐसे में वहां से नेटवर्क संचालित करना मुश्किल होगा।

पुलिस ने राजपुर थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में छापा मारकर ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। सट्टे लगाने और लगवाने वालों के खिलाफ पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी।
– अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

By admin