Share Post

पिथौरागढ़। 22 साल से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अप्रैल 2002 को पिथौरागढ़ के केमू स्टेशन के पास हुई महिला कमला धामी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी रितेश मिश्रा उर्फ जगन्नाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया जो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का निवासी है, और अदालत से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था। उसे 25 सितंबर 2006 को मफरूर घोषित कर दिया गया था, और उसके ऊपर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
एसपी श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदलता रहा। पुलिस टीम और एसओजी द्वारा किये गए अथक प्रयासों और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को ग्राम सुमित्रानगर कटक, उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

By admin