Share Post

हल्द्वानी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर मिली है। रामपुर रोड पर बेलबाबा के पास रविवार की देर रात एक एक कार पेड़ से टकरा गई हादसे में  मा-बेटे की मौत हो गई।

 

मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी बनभूलपुरा लाइन नंबर 14 निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी सवाना परवीन उम्र 45 वर्ष, बेटा अब्दुल योजान उम्र 15 वर्ष ड्राइवर के साथ रविवार रात में  मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रहे थे। तभी बेलबाबा मंदिर के समीप अचानक रोड से एक बिल्ली का बच्चा गुजरा, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेरिंग काट दिया.

स्पीड ज्यादा होने की वजह से कार असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे में शबाना और यजान की मौत हो गई जबकि जबकि कार ड्राइवर बुरी तरह घायल है, उसका इलाज चल रहा है।  इधर घटना के बाद से मृतकों के घर पर कोहराम मचा हुआ है।

By admin