Share Post

खटीमा  उत्तराखंड में मौसम की कहर जारी है। भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खासकर कुमाऊं में दो दिन से ज्यादा समय से लगातार बारिश हो रही है। जगह – जगह वर्षा के कारण जलभराव और घरों में पानी भरने से सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है।

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में  बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.यहां जलभराव में फंसे परिवार को बचाने गए दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक खटीमा के हल्दी गांव में मूसलाधार बारिश से जलभराव में एक परिवार फंस गया था। हल्दी निवासी प्रिंस कुमार (18) पुत्र राम कृपाल और सन्नी (20) पुत्र धर्मेंद्र कुमार कुछ युवकों के साथ परिवार को बचाने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों युवक पानी में डूब गए।

एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

555555555555555

 

By admin