प्रतीकात्मक तस्वीर
Share Post

ऋषिकेश चीला शक्ति नहर थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत कौड़ियां पुल से आगे दिल्ली से आए पांच युवकों से दो युवक नहाने के दौरान नदी में बहने लगे। स्थानीय दुकानदार की तत्परता से एक युवक को बचा लिया गया। जबकि दूसरे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है।

शुक्रवार को अखिलेश (24) निवासी दिल्ली को लोकल दुकान मालिक ने चेन की मदद से सकुशल रेस्क्यू किया। वहीं दूसरा युवक मयंक (24) पानी के तेज बहाव में बह गया। एसडीएआरएफ की टीम दूसरे युवक की तलाश में जुटी है।

By admin