बिजली - फोटो
Share Post

यमुना नदी पर बनी व्यासी जल विद्युत परियोजना की बिजली अब यूपीसीएल को करीब नौ रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। नियामक आयोग ने कई साल इंतजार के बाद इस परियोजना की पूंजीगत लागत तय कर दी है।यमुना नदी पर 120 मेगावाट की रन ऑफ रिवर परियोजना से बिजली उत्पादन वर्ष 2022 में शुरू हुआ था।

यूजेवीएनएल ने परियोजना पूरी होने के बाद इसकी पूंजीगत लागत 1916.79 करोड़ रुपये मंजूर करने के लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में रिट फाइल की थी। सभी पहलुओं को समझने के बाद आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद और सदस्य विधि अनुराग शर्मा की पीठ ने पूंजीगत लागत 1632.51 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं।

अब यूजेवीएनएल इस परियोजना से उत्पादित बिजली का टैरिफ इसी हिसाब से वसूल सकेगा। नियामक आयोग ने व्यासी जल विद्युत परियोजना से उत्पादित बिजली का बेस मूल्य नौ नवंबर 2022 को 7.60 रुपये प्रति यूनिट तय किया था।

अब तक यूजेवीएनएल इसी हिसाब से वसूली कर रहा था। लेकिन पूंजीगत लागत तय होने के बाद अब यूजेवीएनएल का टैरिफ बढ़ जाएगा। माना जा रहा है कि यह टैरिफ 9 से 9.50 रुपये प्रति यूनिट के बीच रह सकता है।

यूजेवीएनएल ने परियोजना पूरी होने के बाद इसकी पूंजीगत लागत 1916.79 करोड़ रुपये मंजूर करने के लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में रिट फाइल की थी। सभी पहलुओं को समझने के बाद आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद और सदस्य विधि अनुराग शर्मा की पीठ ने पूंजीगत लागत 1632.51 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं।

अब यूजेवीएनएल इस परियोजना से उत्पादित बिजली का टैरिफ इसी हिसाब से वसूल सकेगा। नियामक आयोग ने व्यासी जल विद्युत परियोजना से उत्पादित बिजली का बेस मूल्य नौ नवंबर 2022 को 7.60 रुपये प्रति यूनिट तय किया था।

अब तक यूजेवीएनएल इसी हिसाब से वसूली कर रहा था। लेकिन पूंजीगत लागत तय होने के बाद अब यूजेवीएनएल का टैरिफ बढ़ जाएगा। माना जा रहा है कि यह टैरिफ 9 से 9.50 रुपये प्रति यूनिट के बीच रह सकता है।

By admin