आगामी चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने एसओपी (मानक प्रचालन प्रकिया) जारी कर दी है। यात्री किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल 104 नंबर पर कॉल कर सकेंगे। यह एसओपी 12 भाषाओं में जारी की गई है।
सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर राजेश कुमार की ओर से जारी एसओपी में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। राज्य सरकार ने विभिन्न भौगोलिक और जलवायु संबंधी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए 12 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, मणिपुरी, गुजराती, मलयालम, बांग्ला, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, उड़िया व तमिल) में स्वास्थ्य परामर्श व एसओपी जारी की है। डॉ.कुमार ने बताया कि सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य जांच, सतर्कता और चिकित्सकीय तैयारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
हर जगह मिलेगी सहायता
स्वास्थ्य सचिव डॉ.राजेश ने बताया कि स्क्रीनिंग प्वाइंट, आपातकालीन सेवाएं और हेलीपैड जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर तीर्थयात्रियों की सहायता सुनिश्चित की जाएगी। यात्रियों की सुविधा और स्वास्थ्य की देखभाल के लिए डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलिंडर और दवाइयों की पूरी व्यवस्था की गई है। बताया कि राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा से संबंधित स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए क्या करें, क्या न करें और अन्य स्वास्थ्य देखभाल सामग्री भी तैयार की है।