सेनानायक अर्पण यदुवंशी के साथ एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी राजेंद्र नाथ - फोटो
Share Post

एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी राजेंद्र नाथ ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट माउंट कोज़िअस्को के आरोहण अभियान पर निकले। सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने फ्लैग ऑफ कर उन्हें रवाना किया।

मुख्य आरक्षी राजेन्द्र नाथ को उनके पर्वतारोहण अभियान के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि पर्वतारोहण एक साहसिक खेल है उच्च हिमालय क्षेत्र में आपदा के दौरान पर्वतारोहण की टीम रेस्क्यू कार्य में बहुत सहायक साबित होती हैं l कहा कि एसडीआरएफ के प्रत्येक सदस्य के लिए पर्वतारोहण का विशेष महत्व है। इसलिए समय-समय पर पर्वतारोहण अभियानों  में प्रतिभाग करने के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाता है।

राजेन्द्र नाथ द्वारा पूर्व में भी अनेक कीर्तिमान हासिल किए गए है। इनके द्वारा विगत वर्षों में चंद्रभागा-13, डीकेडी-2, माउंट त्रिशूल, माउंट गंगोत्री प्रथम, माउंट श्रीकंठ, माउंट बलज्यूरी, माउंट बंदरपूंछ, यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुश, अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो व दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के अर्जेंटीना में स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट अंकोकागुआ व नॉर्थ अमेरिका अलास्का की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली को सफलतापूर्वक फतह कर देश व उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया गया है।

By admin