झंडे जी - फोटो
Share Post

दून से पहले सोमवार को हरियाणा के अराईयांवाला में हर्षोल्लास के साथ श्री झंडे जी का आरोहण किया गया। चारों ओर श्री गुरुराम राय महाराज के जयकारों की गूंज रही। इससे पहले दून के श्री दरबार साहिब में श्री झंडे जी की विशेष पूजा-अर्चना कर अरदास की गई।

दून में 19 मार्च को श्री झंडे जी का आरोहण होना है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।  सोमवार को श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के नेतृत्व में सौ सदस्यों का एक जत्था हरियाणा के अराईयांवाला पहुंचा। वहां दोपहर में श्रद्धाभाव से पुराने श्री झंडे जी को उतारा गया और दूध, दही, घी, मक्खन, गंगाजल से स्नान कराया गया। इसके बाद हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में 60 फीट ऊंचे श्री झंडे जी का आरोहण किया गया।

वहां देर शाम तक हजारों की संख्या में शामिल संगतों ने श्रीगुरु रामराय महाराज के जयकारे लगाए। परंपरा के अनुसार शनिवार को ही श्री दरबार साहिब केे पुजारी श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज हुकुमनामा लेकर बड़ा गांव हरियाणा रवाना हुए थे। श्री झंडे जी मेला समिति के मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने बताया कि मेले की तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है। 15 मार्च से देश-विदेश की संगतें श्री दरबार साहिब में पहुंचने लगेगी।

सहसपुर में आज होगा पैदल संगत का स्वागत
श्री झंडे जी मेले के लिए संगतें दून की ओर बढ़ना शुरू हो गई हैं। मंगलवार को सहसपुर के एसजीआरआर स्कूल में पैदल संगत का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद बुधवार को पैदल संगत देहरादून में प्रवेश करेगी। इस दिन कांवली गांव में संगत का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद 12 मार्च को संगत श्री दरबार साहिब में पहुंचेगी।

By admin