सुरेंद्र सिंह संधू उर्फ हनी की आंखों के सामने बार-बार पिता और छोटे भाई की हत्या का मंजर घूम रहा है। बताया कि सीने में गोली लगने से उनका छोटा भाई निढाल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जबकि पिता को उसने 15 मिनट तक तड़पते देखा।
सोमवार को गल्ला मंडी में हुए गोलीकांड में बच निकले सुरेंद्र सिंह संधू उर्फ हनी ने आपबीती बयां की। उन्होंने कहा कि अंदेशा भी नहीं था कि अवैध कब्जा करने के लिए आए लोगों के पास असलहे भी थे। उन्होंने भाई के बाद पिता को गोली मारी और फिर उन पर भी फायर किया था। अगर जान बचाकर नहीं भागता तो आज वह भी जिंदा नहीं होता। वहां दो भाइयों के अलावा करीब 12 से 15 लोग मौजूद थे। कई लोगों ने तो चेहरे ढके हुए थे।