देहरादून एयरपोर्ट - फोटो
Share Post

एयरपोर्ट पर प्रति घंटा अधिक फ्लाइट या विमान उतारने के लिए एयर स्पेस बढ़ाने की जरूरत है। अधिक स्पेस मिलने पर एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या प्रति घंटा सात से बढ़कर 12 की जा सकेगी। जिससे एयरपोर्ट के रनवे की क्षमता बढ़ेगी। सलाहकार समिति की बैठक में एयरपोर्ट निदेशक ने यह मामला उठाया था। अब समिति इस बिंदु को भारत सरकार के समक्ष रखेगी।

वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट के पास पांच नॉटिकल मील लंबा (9.26 किमी) और 7500 फीट ऊंचा एयर स्पेस मौजूद है। जिसके अंदर एयरपोर्ट का एटीसी सभी विमानों को दिशा निर्देश देता है। इस एयर स्पेस में प्रति घंटा सात फ्लाइटों या विमानों को ही कंट्रोल किया जा सकता है। इस एयर स्पेस को बढ़ाकर एयरपोर्ट पर प्रति घंटा 12 विमानों को उतारा जा सकता है। यह एयर स्पेस वायु सेना द्वारा एयरपोर्ट को दिया जाता है।

वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट के पास पांच नॉटिकल मील लंबा (9.26 किमी) और 7500 फीट ऊंचा एयर स्पेस मौजूद है। अधिक एयर स्पेस मिलने पर प्रति घंटा और अधिक विमान उतारे जा सकेंगे। अधिक एयर स्पेस से विमानों को कंट्रोल करने में भी एटीसी को आसानी रहेगी। यह मामला सलाहकार समिति की बैठक में भी रखा गया था।

– प्रभाकर मिश्रा, एयरपोर्ट निदेशक देहरादून

By admin