उधार के स्पाइक्स से खेलों में अपना कॅरियर शुरू करने वाले 24 वर्षीय तेजस शिरसे ने राष्ट्रीय खेलों में रविवार को गोल्ड की हैट्रिक लगा दी। उन्होंने बाधा दौड़ में बीते वर्ष राष्ट्रीय खेलों में बनाया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले महाराष्ट्र निवासी तेजस शिरसे ने बताया कि उन्होंने 17 साल की उम्र में पहली बार बाधा दौड़ के बारे में सुना। इसके बारे में जानकारी जुटाई तो मन रोमांच से भर गया। लेकिन दिक्कत यह थी कि उनके शहर में न तो बाधा दौड़ के लिए कोई कोचिंग थी, न कोई मैदान था और न ही उनके पास इसके लिए स्पाइक्स (जूते) थे। लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के बावजूद उन्होंने इस खेल में हाथ आजमाने का दृढ़ निश्चय कर लिया।