बाड़े में आई बाघों की जोड़ी ने दून चिड़ियाघर को मालामाल कर दिया है। सामान्य तौर पर मई-जून के महीने में चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक रहती थी, लेकिन बाघों के दीदार के लिए पर्यटकों की संख्या भीषण सर्दी में भी रिकाॅर्ड तोड़ रही है।
पांच जनवरी को तो चिड़ियाघर ने कमाई का नया कीर्तिमान बना डाला। एक दिन में पांच लाख 35 हजार रुपये की कमाई हुई, जो एक दिन में अब तक की सबसे अधिक आय है। गौरतलब हो कि बीते वर्ष 25 नवंबर को पहली बार बाघों की जोड़ी को चिड़ियाघर के बाड़े में जनता के लिए प्रदर्शित किया गया था। इसके बाद से पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी।