भले ही मानसून की विदाई के बाद उत्तराखंड में बारिश ना हुई हो, लेकिन सूखी ठंड पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को जमकर परेशान कर रही है। आलम यह है कि दिसंबर की शुरुआत बीते दस सालों में सबसे सर्द दिन के साथ हुई। रविवार को दून का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। इतना कम तापमान बीते दस वर्षों में एक दिसंबर को कभी दर्ज नहीं किया गया था।