देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव मे भाजपा की ऐतिहासिक जीत व जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव मे अच्छे प्रदर्शन पर हर्ष जताया है।
उन्होने कहा की लगातार तीसरी बार हरियाणा मे सरकार बनाना ऐतिहासिक है व यह विकास की जीत है।हरियाणा की देवतुल्य जनता ने आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी मे व उनके मार्गदर्शन मे चल रही नायब सिहं सैनी जी के नेतृत्व की डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया है।यह झूठ पर सच्चाई की जीत है।हरियाणा की समझदार जनता ने दशहरे से पहले ही विपक्ष के झूठ के रावण को फुंक दिया है।विपक्ष ने बहुत झूठ फैलाने की कोशिश की पर जनता ने सब नकार दिया ।
डा.बंसल ने कहा कि विपक्ष हारते ही संवैधानिक ऐजेंसीयो पर आरोप लगाने लगता है यह ठीक नही है।विपक्ष को आत्ममंथन करना चाहिए व इससे बचना चाहिए।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ की मेहनत का परिणाम है की आज तीसरी बार हरियाणा मे पार्टी जीती है व जम्मू-कश्मीर मे अच्छे नतीजे आए है ।जम्मू-कश्मीर मे जहां एक ओर भाजपा ने जम्मू मे सीट बरकरार रखी है वही कश्मीर मे भी अकेले अच्छा प्रदर्शन किया है।
डा. बंसल ने इस जीत के देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार व्यक्त किया है व इसे मोदी सरकार मे जनता का विश्वास व कार्यकर्ताओ की दिन रात महनत का परिणाम बताया है।