Share Post

उधम सिंह नगर   उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है।  दिनेशपुर में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से जा टकराई।  इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों में गोपाल मल्लिक (28) पुत्र केशव मल्लिक वार्ड 5 दुर्गा मंदिर और सोनू सरकार (26) पुत्र धरम चंद्र सरकार वार्ड चार सतसंग बिहार के सामने दिनेशपुर के रहने वाले है। घायल का नाम दीपू ढाली (26) पुत्र बाबु ढाली निवासी वार्ड 5 दिनेशपुर को घायल को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर  रात तीनों रुद्रपुर से कार पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान मटकोटा मोड़ के पास इनकी कार सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई। बुधवार की रात एक बजे के करीब तीनों रुद्रपुर से कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मटकोटा मोड़ के पास कार पहले से खड़ी गाड़ी से जा टकराई।

accident

By admin