देहरादून के क्लेमेंटटाउन थानाक्षेत्र स्थित मिलिट्री पुलिस स्टेशन पर साइबर हमले का प्रयास हुआ है। साइबर अपराधियों ने मिलिट्री पुलिस कंट्रोल रूम में एपीके फाइल और पाकिस्तान से जुड़े कई संदिग्ध मैसेज भेजे हैं। सेना की ओर से इस संबंध में साइबर अपराध थाने में शिकायत दी गई है। क्लेमेंटटाउन थाना पुलिस ने 14 मई को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिलिट्री पुलिस की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि, मिलिट्री पुलिस कंट्रोल रूम (एमपीसीआर) में चार और पांच मई को संदिग्ध मैसेज आए थे। इसमें यूनिट की सुरक्षा से संबंधित जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई। दोनों दिन अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए।