Share Post

राज्य में पौधरोपण पर कितना काम हुआ इसके सही मूल्यांकन के लिए वन विभाग अब सेटेलाइट इमेज का सहारा लेगा। इसके साथ ही स्थलीय सत्यापन भी जारी रहेगा, इस दोहरी व्यवस्था से सही जानकारी मिल पाएगी।

वन विभाग मानसून में पौधरोपण का काम करता है। पिछले साल की बात करें तो 10 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में पौधरोपण किया गया था। यह पौधरोपण कितना सफल हुआ है, इसकी पड़ताल के लिए अनुश्रवण मूल्यांकन आईटी एवं आधुनिकीकरण अनुभाग है। इसमें वन मुख्यालय से लेकर फील्ड तक में कई टीमें हैं।

अभी ये टीमें प्रभागवार पौधरोपण के काम का मूल्यांकन करती हैं, इसमें सैंपल व्यवस्था लागू रहती है। यह काम मैन्युअल होता है। पर सेटेलाइट चित्रों के माध्यम से मूल्यांकन के काम और बेहतर और बड़े स्तर पर करने का फैसला किया गया है।

दोहरी व्यवस्था लागू होगी

वन प्रभागों से मूल्यांकन एवं अनुश्रवण आईटी एवं आधुनिकीकरण अनुभाग को पौधरोपण की सूचना संबंधित को दी जाएगी। फिर उस स्थान की तुलना छह माह या एक साल पहले की स्थिति से की जाएगी। फिर स्थलीय सत्यापन होगा, जिससे मौके की और सही तस्वीर सामने आएगी। इस दोहरी व्यवस्था और बेहतर मूल्यांकन हो सकेगा। सेटेलाइट चित्रों के माध्यम से पूरे प्लांटेशन क्षेत्र का मूल्यांकन हो सकेगा।

By admin