गर्मी - फोटो
Share Post

अप्रैल के आखिरी दिनों में गर्मी अपना रौब दिखाने लगी है। दिन की चटक धूप से गर्म हवाएं भी झुलसा रही हैं। उधर, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और भी बढ़ने के आसार हैं। हालांकि, शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री बढ़कर 38.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के साथ सामान्य रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों में भी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29 अप्रैल तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। 26 व 27 अप्रैल को पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में मौसम बदलेगा, लेकिन तापमान पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने की वजह से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिनभर की चटक धूप से मैदानों से लेकर पहाड़ तक हवाएं गर्म होने लगी हैं। इसकी मुख्य वजह मौसम के बदले पैटर्न और जलवायु में हुआ परिवर्तन है।

By admin