हरिद्वार बाइपास पर कुछ लोगों ने एक कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। रास्ते से कार लेकर गुजर रहे न्यायिक अधिकारी के पति ने उन्हें रोकना चाहा तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की। कहा कि जैसे कुत्ते को मार डाला ऐसे ही उन्हें भी मार देंगे।
न्यायिक अधिकारी के पति की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना को लेकर चंद्रबनी के रहने गगन कुमार ने शिकायत की है। उनकी पत्नी हरिद्वार जिले में न्यायिक अधिकारी हैं। वह पत्नी के साथ रिस्पना पुल से कारगी की ओर जा रहे थे।