पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में आए पाकिस्तानियों को वापसी के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन व पुलिस ने देहरादून में शार्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानियों की तलाश की, तो मालूम चला कि एक पाकिस्तानी दंपती विकासनगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से आया हुआ है। दंपती को अतिशीघ्र देहरादून छोड़ने के निर्देश जारी किए गए। पाकिस्तानी दंपती बृहस्पतिवार शाम देहरादून से सहारनपुर के लिए रवाना हो गया। सहारनपुर से दंपती ट्रेन के जरिये दिल्ली होते हुए पाकिस्तान जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। भारत में आने वाले सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है। इसी आदेश के बाद जब देहरादून में पाकिस्तानियों की तलाश शुरू हुई तो पता चला कि जिले में इन दिनों कुल 217 पाकिस्तानी हैं, जिसमें से 210 लोग पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी हैं, जबकि पांच लोग पाकिस्तानी मुस्लिम हैं।
इनमें से तीन महिलाओं ने देहरादून में शादी कर ली है। इनके अलावा दो बच्चे हैं। इन्हें देहरादून में रहने की छूट प्रदान की गई है। शेष दो में पाकिस्तानी पति-पत्नी शामिल हैं। पति आसिफ महमूद व पत्नी दुआ बिन तारिक को पुलिस ने सुरक्षा में सहारनपुर के लिए रवाना कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दंपती को देहरादून से रवाना कर दिया गया है।
हिंदुस्तानी मां के साथ देहरादून में ही रहेंगे दो पाकिस्तानी बच्चे
इस नाते दोनों बच्चों को पाकिस्तानी नागरिकता जन्म से ही मिल गई। इसके बाद महिला का पति से तलाक हो गया। ऐसे में महिला अपने दोनों बच्चों के साथ वापस सहसपुर आ गई। अब जब पाकिस्तानी लोगों की तलाश हुई तो यह मामला सामने आया, प्रशासन के अनुसार दोनों बच्चे अपनी मां के साथ हिंदुस्तान में ही रहेंगे।