चारधाम यात्रा के लिए पुलिस ने यातायात प्लान भी तैयार कर लिया है। पूरी यात्रा भीड़ को देखते हुए प्लान ए, बी और सी के तहत संचालित की जाएगी। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिले के लिए अलग-अलग प्लान तैयार किए गए हैं। भीड़ बढ़ेगी तो प्लान बी और ज्यादा हुई तो प्लान सी पर काम किया जाएगा। जाने और आने के लिए अलग-अलग प्लान होगा। साथ ही पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं के लिए भी स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। उधर, देहरादून में नए एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इन्हें विकासनगर, डाकपत्थर से उत्तरकाशी होते हुए भेजा जाएगा।
देहरादून जिले का प्लान
प्लान ए
– हरिद्वार की ओर से जाने वाले वाहन-सप्तऋषि-रायवाला-नेपाली फार्म-श्यामपुर चौकी-नटराज चौक-ढालवाला चौकी-भद्रकाली-बाइपास होते हुए तपोवन तिराहा-तपोवन चौकी-ब्रह्मपुरी-शिवपुरी से गंतव्य के लिए भेजा जाएगा।