पुलिस की कार्रवाई - फोटो
Share Post

कुट्टू का आटे के व्यंजन खाने से लोगों के बीमार पड़ने की घटना के बाद पुलिस ने कुट्टू के पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने सहारनपुर के साबुत कुट्टू मुख्य सप्लायर दो भाईयों और विकासनगर के स्टॉकिस्ट को गिरफ्तार कर लिया। पता चला है सहारनपुर के एक कारोबारी से साबुत कुट्टू विकासनगर का कारोबारी खरीदता था। इसके बाद सहारनपुर की ही चक्की में पिसवाकर उसे पूरे देहरादून जिले में सप्लाई करता था। इसका मुख्य गोदाम भी मेहूंवाला में है जिसे प्रशासन ने सील कर दिया है। चक्की का मालिक अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही हैं।

नवरात्र के पहले दिन व्रत रखने के बाद एक के बाद एक व्रतियों का अस्पताल में भर्ती होना शुरू हो गया। चारों ओर से सोमवार सुबह खबरें आईं कि सैकड़ों लोगों को विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला कि इन सभी ने कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाए और फूड प्वाइजनिंग के कारण इनमें से कई बेहोश भी हो गए। सूचनाओं के बाद पुलिस और प्रशासन में भी खलबली मच गई। पुलिस ने एकाएक शहर और देहात में कुट्टू का आटा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। मरीजों से जो नाम मिले उन्हीं दुकानों पर जाकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ जाकर कुट्टू आटा जब्त किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के बाद पता चला कि लगभग सारे जिले में कुट्टू आटे की सप्लाई विकासनगर के भोजवाला रोड पर संगम विहार के लक्ष्मी ट्रेडिंग से हो रही है।

पुलिस ने तत्काल इसके मालिक शीशपाल सिंह चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उसने पुलिस को बताया कि उसका मुख्य गोदाम मेहूंवाला में है। वह साबुत कुट्टू सहारनपुर के के मैसर्स गोविंद सहाय शंकर लाल खरीदता है। इसके बाद उसे सहारनपुर में ही मोरगंज जामा मस्जिद के पास विकास गोयल की चक्की में पिसवाता है। वहां से कुट्टू आटा लाकर अपने मेहूंवाला स्थित गोदाम में रखकर उसे पूरे जिले में सप्लाई करता है। एसएसपी ने बताया कि इस आधार पर एक टीम को सहारनपुर भेजा गया। शुरुआती पड़ताल के बाद मैसर्स गोविंद सहाय शंकर लाल फर्म के मालिक बसंत विहार, दिल्ली रोड सहारनपुर के रहने वाले दो भाईयों दीपक मित्तल और नलनीश मित्तल को गिरफ्तार कर लिया गया। देहरादून में जरुरी पूछताछ के बाद शीशपाल सिंह चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, चक्की का मालिक विकास गोयल अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

मेहूंवाला का गोदाम सील, आटा नष्ट कराया गया

एसएसपी ने बताया कि शीशपाल चौहान के मेहूंवाला स्थित गोदाम को सील कर दिया गया है। यहां से आटे को जब्त कर उसे नष्ट कर दिया गया है। इसके अलावा 30 दुकानों से आटा जब्त कर इसे भी प्रशानिक टीम के सामने नष्ट कर दिया गया है। इसके अलावा रात तक पूरे जिले में कार्रवाई की जा रही है।

इन दुकानों से आटा हुआ जब्त

1- पंत डिपार्टमेंटल स्टोर इंद्रेश रोड पटेल नगर
2- अग्रवाल ट्रेडर्स स्टोर दीपनगर
3- महालक्ष्मी ट्रेडर्स मोथरोवाला नेहरू कॉलोनी
4- कोहली ट्रेडर्स दर्शनी गेट झंडा बाजार
5- कनिष्क स्टोर चंद्रबनी, पटेलनगर,
6- सुमित स्टोर बंजारावाला, पटेलनगर
7- अंबे एंटरप्राइजेज मियांवाला फ्लाईओवर के पास, नेहरूकालोनी,
8- भगवती ट्रेडर्स मियांवाला
9- नेगी स्टोर राजीव नगर रिस्पना, नेहरूकालोनी,
10- ज्ञानचंद स्टोर ओल्ड राजपुर
11- द्वारिका स्टोर, पटेलनगर
12- सिंघल स्टोर, नालापानी
13-राणा स्टोर विकासनगर
14- संजय स्टोर करनपुर डालनवाला
15- शर्मा स्टोर रायपुर
16- गौरव परचूनवाला डोईवाला
17- अंजू डेरी राशन की दुकान, विधानसभा के पास, नेहरू कॉलोनी
18- परचून की दुकान निकट पंचायती मंदिर लोअर राजीव नगर, नेहरू कॉलोनी
19- सुमित दुर्गा मंदिर के पास, बंजारावाला
20- मेहता स्टोर भाववाला सेलाकुई
21- लखमा स्टोर मेंहूंवाला माफी पटेलनगर
22- अग्रवाल ट्रेडर्स केदारपुरम, एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला,
23- गोयल स्टोर दीपनगर नेहरू कॉलोनी
24- गुलशन जनरल एवं पूजा स्टोर प्रेम नगर
25-एमजे प्रोविजन स्टोर चंद्रबनी रोड पटेल नगर
26- मित्तल ट्रेडर्स, खलंगा चौक रायपुर
27- नौटियाल की परचून की दुकान, मानसी पुलिया के पास रायपुर
28- सुनील तोमर की दुकान चक्शाह नगर नेहरू कॉलोनी
29- केके अग्रवाल की दुकान दीपनगर नेहरू कॉलोनी
30- पंत डिपार्टमेंटल स्टोर इंद्रेश रोड पटेल नगर

कई दुकानदार भी हुए बीमार

शुरुआत में पुलिस और प्रशासन ने 22 दुकानों को सील किया था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया है कि इनमें से कई दुकानदारों ने भी आटे से बने व्यंजन खाए और वे खुद भी बीमार हो गए। लिहाजा, इन दुकानों को शुरूआती कार्रवाई तक सीमित रखा गया है। फिलहाल दुकानें बंद करा दी गई हैं। इन्हें कुट्टू का आटा न बेचने की हिदायत दी गई है।

By admin