सत्र शुरू होने से पहले निजी विद्यालयों में फीस बढ़ोतरी अभिभावकों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। बृहस्पतिवार को फीस बढ़ोतरी के विरोध में अभिभावकों ने बल्लीवाला चौक स्थित ऐन मैरी स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क पर भी कुछ देर जाम की स्थिति रही। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधन ने मनमानी ढंग से फीस में बढ़ोतरी की है, जिससे उनपर आर्थिक बोझ बढ़ गया है
सुबह करीब 10:30 बजे अभिभावक विद्यालय के मुख्य गेट पर एकत्र हुए। फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों ने न सिर्फ नारेबाजी की, बल्कि फैसला वापस लेने की भी मांग की। विद्यालय प्रशासन से करीब एक घंटे तक चली वार्ता के बाद अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में करीब 3:30 बजे तक धरना दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने नगर शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ को मौके पर भेजा। अभिभावकों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। अभिभावकों ने बताया, जिलाधिकारी ने उनसे फोन पर बात कर मांगों को लिखित रूप में सौंपने की बात कही। शुक्रवार को अभिभावक जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।
छात्रों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बहुत से कार्य किए गए हैं। फीस में मनमानी बढ़ोतरी की बात पूरी तरह से गलत है। कुछ लोग अपनी राजनीति करने के लिए इसे मुद्दा बना रहे हैं। हमारा पूरा ध्यान छात्रों की सुविधाओं व उनके अभिभावकों की सहूलियत पर है।
-जितेंद्र जोशी, चेयरमैन, ऐन मैरी स्कूल