उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील के कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी मालधन तुमड़िया डैम निवासी 36 वर्षीय बग्गा सिंह अपनी 69 वर्षीय मां प्रीतो कौर के साथअपने 13 वर्षीय भतीजे शिव सिंह को दिखाने बाइक से काशीपुर स्थित निजी अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान गढ़ीनेगी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया है कि हरकेश सिंह लकवा ग्रस्त है और उसका इकलौता बेटा शिव सिंह कई दिन से बीमार चल रहा था। जिस कारण उसको दवा दिलाने वो काशीपुर आ रहे थे। परिजनों का हादसे के बाद रो-रो कर बुरा हाल है बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से रफूचक्कर हो गया है। पुलिस विभाग की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।