बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। इस दौरान कुल 3385 मतों में से 2765 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस हिसाब से बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार लगभग 81.7 फीसदी मतदान हुआ। अब मंगलवार को मतगणना के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
देहरादून बार एसोसिएशन प्रदेश की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन है। इस साल अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष समेत कुल 12 पदों के लिए मतदान होना था, लेकिन लाइब्रेरियन के पद पर ललित भंडारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। लिहाजा, सोमवार को कुल 11 पदों के लिए मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान के लिए अधिवक्ताओं में उत्साह दिखाई दिया। करीब साढ़े नौ बजे से मतदान शुरू होना था, लेकिन अधिवक्ता सुबह सात बजे से ही कचहरी परिसर में पहुंचने लगे थे।
शाम पांच बजे तक चले मतदान में कुल 2765 अधिवक्ताओं ने वोट डाले। मतदान के बाद कचहरी परिसर में प्रत्याशी अपनी जीत-हार का गणित भी लगाते नजर आए। अधिवक्ताओं में अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव का पलड़ा भारी होने की बात कही।
हालांकि, बाजी कौन मारेगा इसका पता मंगलवार देर शाम तक ही चलेगा। मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी। इस बार भी विभिन्न पदों पर नए पुराने दिग्गज किस्मत आजमा रहे थे। अब देखने वाली बात यह होगी कि कार्यकारिणी में कौन कौन पुराना दिग्गज अपनी सीट बचाने में कामयाब होता है और कौन इस बार नया शामिल होगा। कुछ लोगों को इतिहास के दोहराए जाने की उम्मीद है तो कुछ इसे बिल्कुल उलट परिणामों वाला चुनाव बता रहे हैं। मुद्दों के केंद्र में इस बार भी चेंबर निर्माण ही रहा।
पहली बार निकली डिजिटल पर्ची
बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार मतदाता अधिवक्ताओं को वोट डालने के बाद डिजिटल प्रिंट पर्ची दी गई। इस पर उनके बॉयोमेट्रिक चिह्न और मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी दर्ज थी। इसके लिए एक अलग से मशीन लगाई गई थी। पहली बार इस तरह का प्रयोग बार एसोसिएशन के चुनाव में किया गया है।