Share Post

देहरादून के सहसपुर में गुरुवार को पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, उसके साथी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार सुबह पुलिस चेकिंग के दौरान धर्मावाला चेक पोस्ट में रोके जाने पर दोनों अभियुक्त मौके से फरार हो गए थे। पीछा करने पर घिरता देख एक आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जबाबी फायर किया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। एसपी विकासनगर ने द्वारा अस्पताल जाकर अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।

पुलिस टीम के अनुसार, दोनों आरोपी मुज्जमिल पुत्र अशलम निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून (घायल) और उजैफ उर्फ जैद पुत्र रहीश निवासी रायपुर, थाना मिर्जापुर, यूपी एक दिन पहले गौकशी की घटना में शामिल थे। पूछताछ में दोनों के नाम सामने आएथे। इसके बाद पुलिस ने दोनों की धरपकड़ शुरू की।

By admin