राष्ट्रीय खेलों में बृहस्पतिवार को शूटिंग प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग में फाइनल मैच खेले गए। पुरुष वर्ग की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में हरियाणा के अनीश भानवाला ने 31 हिट्स लगाए। महिला वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तमिलनाडु की नर्मदा नितिन राजू ने 254.4 स्कोर कर स्वर्ण पदक जीत अपने प्रदेश का मान बढ़ाया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की त्रिशूल शूटिंग रेंज में हुई शूटिंग में पुरुष वर्ग में सर्विसेज के गुरप्रीत सिंह ने 28 हिट्स कर रजत और पंजाब के विजयवीर सिद्धू ने 26 हिट्स कर कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग की स्पर्धा में महाराष्ट्र की आर्य राजेश बोरसे ने 252.5 स्कोर कर रजत और हरियाणा की रमिता जिंदल ने 230.4 स्कोर कर कांस्य पदक अपने नाम किया।