Share Post

उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर सोमवार से वायुसेना का अभ्यास शुरू हो गया। इस दौरान वायुसेना के एएन-32 विमान ने छह से सात बार लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया।

भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना समय-समय पर अभ्यास करती है। सोमवार से भी पांच दिवसीय अभ्यास शुरू हो गया है। सुबह करीब 11 बजे विमान आगरा एयरबेस से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पहुंचा।

इसके बाद छह से सात बार अभ्यान किया और वापस आगरा लौट गया। प्रशासन की ओर से फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पुलिस और सेना के जवान हवाई अड्डे पर सुरक्षा पर तैनात रहे।

By admin