28 जनवरी को उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो जाएगा। उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समारोह में उत्तराखंडी बैंड पांडवाज समेत बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल और इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन लाइव प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम के जरिए देशभर से आने वाले करीब 10 हजार खिलाड़ी उत्तराखंड की लोक संस्कृति से रूबरू होंगे।
राष्ट्रीय खेलों का भव्य शुभारंभ रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। वैसे तो बीते लंबे समय से राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन 28 जनवरी को आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन देशभर के खिलाड़ी व मेहमान हिस्सा लेंगे। वह सभी उत्तराखंडी संस्कृति से रूबरू होंगे।