Share Post

भतरौंजखान में स्थानीय पुलिस और एसओजी ने चेकिंग के दौरान जैनल-पुल के पास दो भाइयों सहित चार लोगों को गांजा तस्करी में पकड़ा है। दो कार में ले जाया जा रहा करीब 75 किलो गांजा जब्त किया और वाहन सीज किए गए हैं।

एएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि कार में सवार जावेद हसन, दिलशाद हुसैन और मौ. हसनैन और आसिफ के कब्जे से पांच बोरों में 75.355 किलो गांजा बरामद हुआ। चारों के खिलाफ थाना भतरौंजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चारों यूपी के जिला रामपुर के स्वार के रहने वाले हैं। जावेद तस्करों का लीडर है। वह पिछले साल टांडा रामपुर में गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। जावेद और दिलशाद सगे भाई हैं।

 

By admin