विष्णुप्रयाग के पास अलकनंदा नदी के दूसरी तरफ फंसे नोएडा के दो युवकों को पुलिस और एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाल लिया है। दोनों युवक एडवेंचर के चक्कर में नदी किनारे जाकर फंस गए।
मंगलवार अपराह्न पुलिस को सूचना मिली कि विष्णुप्रयाग के पास अलकनंदा नदी के दूसरी तरफ दो युवक फंसे हुए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मुख्य सड़क से करीब डेढ़ किमी नीचे घटनास्थल पर पहुंचने में टीम को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दोनों युवकों ने बताया कि वे ज्योतिर्मठ घूमने आए हुए थे और एडवेंचर के चक्कर वहां जाकर फंस गए। बालकों को सुरक्षित निकालने वाली टीम में ज्योतिर्मठ थाने के उप निरीक्षक विजय प्रकाश, कांस्टेबल हरीश कांडपाल, एसडीआरएफ टीम में एसआई विनीत देवरानी, हेड कांस्टेबल मेहर सिंह, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल शेखर, कांस्टेबल विकास, कमल व राहुल शामिल रहे।