नए साल में उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल राज्य के खिलाड़ियों के साथ ही विभाग और खेल संघों के लिए भी परीक्षा हैं, जिन्हें राज्य को पदक तालिका में बेहतर स्थान दिलाने के लिए 12 से 13 खेलों के अलावा अन्य खेलों में भी प्रदर्शन सुधारना होगा।
उत्तराखंड ने पिछले तीन राष्ट्रीय खेलों में जिन स्पर्धाओं में पदक जीते हैं, उनमें एथलेटिक्स, जूडो, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कुश्ती, ताइक्वांडो, कैनोइंग और कयाकिंग, योगासन, वुसू, जिम्नास्टिक और रोइंग आदि शामिल हैं। इन 12 से 13 खेलों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर में प्रदेश का पिछले तीन राष्ट्रीय खेलों कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा।