आगामी वर्ष में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रचने वाले उत्तराखंड के ऋषभ पंत के बाद आकाश मधवाल भी करोड़पति बन गए हैं।
ऋषभ को आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह अब तक किसी भी खिलाड़ी को मिली सबसे ज्यादा रकम है। जबकि आकाश को राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपये में लिया है।