स्वच्छ आबोहवा के लिए खास पहचान रखने वाले दून में हवा की गुणवत्ता पर थोड़ा सुधार हुआ है। दीपावली पर हुई आतिशबाजी से दून में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा था। अब दो दिन रविवार को हवा की सेहत दुरुस्त हो गई। तीन सौ के पार पहुंचा राजधानी का एक्यूआई रविवार शाम को 133 पर पहुंच गया।
राहत वाली बात यह है कि 500 तक पहुंचा पीएम 2.5 का स्तर भी 133 से 250 के बीच दर्ज किया गया। इससे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी राहत की सांस ली है। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल ने बताया कि इस बार प्रदूषण अन्य वर्षों की अपेक्षा कम रहा। हालांकि दो दिन तक शहर की हवा खराब श्रेणी में थी।
जागरूकता अभियानों का असर रहा कि लोगों ने पिछले सालों के मुकाबले इस साल आतिशबाजी कम की। उधर, ऊधमसिंह जिले के काशीपुर में भी दीपावली की तुलना में तो हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, लेकिन रविवार को भी एक्यूआई 169 रहा। पीएम 2.5 का स्तर 169-322 के बीच दर्ज किया गया।
ऋषिकेश में भी सुधरी हवा, पानी के छिड़काव भी दिखा असर
दीवापली पर ऋषिकेश में बढ़ा वायु प्रदूषण भी दो ही दिन में नियंत्रण में आ गया। शहर में प्रदूषण कम करने के लिए ड्रोन से पानी का छिड़काव हो रहा था। इसका भी असर रहा कि वायु की गुणवत्ता में तेजी से सुधार हुआ है। ऋषिकेश में रविवार को एक्यूआई का स्तर 84 पर आ गया। ये हवा की बेहतर स्थिति है। वहीं पीएम 2.5 का स्तर भी 84 से 98 के बीच रहा।