Share Post

उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चार धामों में से तीन धाम गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। जबकि, चौथे धाम बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद किए जाएंगे। ऐसे में अब गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) अपने ऑफ बीट लोकेशन में बने होटलों और गेस्ट हाउस की बुकिंग का जिम्मा भी मेक माई ट्रिप को देने की तैयारी कर रहा है।

दरअसल, इस साल जीएमवीएन की ओर से यात्रा शुरू होने के दो महीने के बाद यात्रा मार्ग पर बने 14 होटलों की बुकिंग का जिम्मा मेक माई ट्रिप को दिया गया था। पहले चरण में निगम की ओर से सिर्फ पांच होटल की बुकिंग का काम सौंपा गया था। प्रतिक्रिया अच्छी मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़ा कर 14 कर दी गई है।

निगम की अच्छी आमदनी हुई
अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से निगम की अच्छी आमदनी हुई है। ऐसे में ऑफ सीजन में भी निगम का राजस्व बढ़े, इसके लिए ऑफ बीट लोकेशन पर बने होटल व गेस्ट हाउस की बुकिंग भी मेक माई ट्रिप से की जाएगी।

जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार आर्य ने बताया, चारधाम यात्रा के दौरान इस साल 14 होटल और गेस्ट हाउस की बुकिंग का जिम्मा मेक माई ट्रिप को दिया गया था। ऑफ सीजन में भी निगम का राजस्व बढ़े इसके लिए भी उन होटल और गेस्ट हाउस की बुकिंग का जिम्मा उन्हें देने की तैयारी है, जहां सर्दियों के दिनों में पर्यटक कम आते हैं। अभी तक पर्यटक जीएमवीएन की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन ही यहां की बुकिंग कर रहे हैं। जल्द ही जगहों को चिह्नित कर कंपनी से करार किया जाएगा।

वेबसाइट पर मिलेगी कैब बुकिंग की सुविधा
चारधाम यात्रा के दौरान पहली बार जीएमवीएन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से पर्यटकों को कैब बुकिंग की भी सुविधा दी थी। ऐसे में ऑफ सीजन में भी पर्यटकों को यह सुविधा मिलेगी। इससे पहले निगम की वेबसाइट पर सिर्फ गेस्ट हाउस और होटलों की बुकिंग की सुविधा दी जाती है।

By admin