दिवाली की रात जमकर हुई आतिशबाजी ने दून में वायु प्रदूषण का स्तर पांच गुना तक बढ़ा दिया है। पटाखों से निकले धुएं से राजधानी का एक्यूआई 288 तक पहुंच गया। दीपावली के दिन 24 घंंटे में बढ़े प्रदूषण के कारण शहर की हवा को खराब श्रेणी में रखा गया है। हालांकि आमजन में जागरूकता के कारण पिछले साल की अपेक्षा दिवाली पर इस बार कम वायु प्रदूषण हुआ। इसे लेकर प्रदूषण नियंत्रण विभाग समेत आम लोगों ने राहत की सांस ली है।
गौैरतलब है कि देहरादून में पिछले एक सप्ताह में न्यूनतम एक्यूआई 56 दर्ज किया गया था, जो 31 अक्तूबर को 288 तक पहुंच गया। इससे दून की आबोहवा बिगड़ गई। एक सप्ताह में ही एक्यूआई अच्छे व संतोषजनक स्थिति से खराब श्रेणी में पहुंच गए। दून विश्वविद्यालय क्षेत्र में भी वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा हुआ। यहां का एक्यूआई 276 दर्ज किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल ने बताया कि पिछले साल दीपावली पर 24 घंटे में एक्यूआई क्लाक टावर में 333 व व नेहरू कालोनी में 349 दर्ज किया गया था, जो कि इस साल 300 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।