मुकेश सिंह तोमर
लखवाड़ बांध प्रभावित- विस्थापित अनुसूचित जाति, जनजाति जनकल्याण समिति की एक आवश्यक बैठक श्री जगमोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता में श्री महासू मंदिर समिति ग्राम लखवाड़ के धर्मशाला में संपन्न हुई। जिसमें कालसी तहसील के बांध प्रभावितों ने भागीदारी की।
इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की परिसंपत्तियों की गणना एवं मूल्यांकन हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासक लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना द्वारा 16 जून 2024 को पूरी संपत्तियों के सत्यापन हेतु एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। जिसको बांध प्रभावितों की मांग पर भारी बरसात होने के कारण अक्टूबर माह में करने का निवेदन किया गया था जिसको जिलाधिकारी देहरादून द्वारा बांध प्रभावितों की मांगों को मान लिया गया था। इसके लिए समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान ने जिलाधिकारी का धन्यवाद प्रकट किया।
बैठक में उपस्थित अधिसंख्यक बांध प्रभावितों ने इस बात पर असंतोष व्यक्त किया कि जंगलात विभाग के जंगलों का भुगतान तो सरकार ने फॉरेस्ट विभाग को कर दिया था लेकिन अब तक बांध प्रभावितों के डोलबिटो के पेड़ों तथा खेतों की दीवारों, रास्तों, एवं सिंचाई गूलों और पशु शाला एवं अन्य परिसंपत्तियों का भुगतान नहीं किया गया है।
इसके साथ-साथ अनुग्रह अनुदान राशि जिसका पुनरक्षित आकलन 75 लाख की जगह 1 करोड़ 1 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत किया गया है जो की बहुत कम है। विभाग ने प्राइस इंडेक्स महंगाई दर के अनुसार यह राशि निश्चित की है। जबकि सन 2016 में अगर अनुदान अनुग्रह राशि बांध विस्थापितों को दे दी जाती तो उसे मूल रकम का ब्याज दर एफडी की ब्याज दर अनुसार लगभग 8 वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद आज प्रति हेक्टेयर 1,25000 के लगभग होती। इस बारे में प्रस्ताव पास किया गया की सरकार को बैंक रेट का ब्याज लगाकर के अनुग्रह अनुदान राशि देनी चाहिए।
सभा के अंत में समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान ने समस्त उपस्थित बांध प्रभावितों का आभार व्यक्त किया।
बांध प्रभावित-विस्थापित की इस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष अमर सिंह चौहान, स्वराज सिंह तोमर महामंत्री, पूर्व बैंक अधिकारी श्री टीकाराम, युद्धवीर सिंह, कृपाल सिंह, लुदर सिंह चौहान, राजेन्द्र, अजेन्द्र चौहान, मायादत्त उनियाल लुधेरा, बापू सिंह चौहान, मोहनलाल, श्यामदत्त नौटियाल, गुमान सिंह तोमर, समिति के संयोजक भजन सिंह पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख, ईश्वरी सिंह चौहान, जवाहर सिंह, इन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, जयपाल सिंह खाड़ी, युद्धवीर सिंह, राजेश नौटियाल, विक्रम नेगी, दर्शन सिंह, जवाहर सिंह खुन्ना, शंकर लाल, दिनेश उनियाल, भीम सिंह तोमर, टीम सिंह तोमर, मीडिया प्रभारी सुशील दयाल, धींगा दास, नानू दास, गुड्डू दास, जग्गू दास खन्ना आदि लोग उपस्थित रहे।