चारधाम यात्रा में इस बार पंजीकरण काउंटर दोगुने होंगे। ऋषिकेश में 30, विकासनगर में पंजीकरण के लिए 20 काउंटर लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी सविन बंसल व एसएसपी अजय सिंह ने ऋषिपर्णा सभागार में चारधाम यात्रा से जुड़े विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि फंड के कारण यात्रा व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। विभागों को अतिरिक्त फंड की आवश्यकता होगी तो जिला प्रशासन व्यवस्था करेगा। उन्होंने विभागों को अपनी डिमांड तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ऋषिकेश और विकासनगर में वाहनों की पार्किंग, यात्रियों की ठहरने की क्षमता, रजिस्ट्रेशन व्यवस्था, सड़क, पेयजल, पार्किंग, परिवहन, भोजन, शौचालय सहित तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देशित किया कि सड़कों पर डायवर्जन एवं कियोस्क प्वाइंट पर स्मूथ ट्रैफिक मूवमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। होटल, धर्मशाला, गुरुद्वारा एवं ट्रॉजिंट कैंप में श्रद्धालुओं के भोजन, पानी, शौचालय सहित ठहरने के उचित प्रबंध किए जाएं। निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को समय से पूरा कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा, ऋषिकेश और विकासनगर में रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाने के साथ राउंड-द-क्लॉक काउंटर संचालन की व्यवस्था की जाए। पोर्टल में देरी के कारण श्रद्धालुओं को टूरिस्ट कैंप में रातें न बितानी पड़ें। जिलाधिकारी ने कहा कि 163 बीएनएसएस से निर्देशों को बाध्यकारी बनाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर एक के बजाय दो कार्मिक तैनात करने के निर्देश दिए। कहा, नेटवर्क का उचित प्रबंध किया जाए।
साथ ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। यात्री वाहनों की फिटनेस के साथ ग्रीन कार्ड जारी किए जाएं। यात्रा मार्ग पर वाहनों के लिए सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक और माल वाहनों के लिए रात 10 बजे से सुबह चार बजे तक का समय निर्धारित किया जाए। पर्यटन और परिवहन विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए वाहनों के ट्रिप कार्ड जनरेशन के लिए मैनुअल व्यवस्था भी रखें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यात्रा रूट पर जो भी कमियां हैं, उनको तत्काल दूर करें। तीर्थयात्रियों की सुविधा और उनको आवश्यक जानकारी प्रेषित करने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर एलईडी की व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसपी जया बलूनी, अपर जिलाधिकारी जय भारत, एसडीएम मसूरी अनामिका, एसडीएम ऋषिकेश स्मृता परमार, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, सीएमओ डाॅ. मनोज कुमार, आरटीओ सुनील शर्मा उपस्थित थे।