Share Post
संवाददाता देहरादून। उत्तराखंड में तिब्बत कम्युनिटी की संस्था आल पाला फुटबाल एसोसिएशन एवं अध्यक्ष याशी द्वारा क्लेमनटाउन तिब्बतन स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे आयोजित 40 प्लस नेशनल एपीएफए गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट, प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खंडू का मुख्य योगदान है। इस प्रतियोगिता को कराने में
उन्होंने कहा है कि 40 प्लस में खेलना अपने आप में युवाओं के लिए एक मिशाल है। पूर्व में खेल चुके नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी इस उम्र में आकर अपने को फिट कर रहे और मैदान में उतर रहे है ये बहुत बड़ी बात है।
मैच के चीफ रेफरी/टेक्निकल एडवाइजर डा0 विरेन्द्र सिंह रावत, मैच कमीशनर कैप्टन धीरज थापा, विमल सिंह रावत, रेफरी सत्य प्रकाश जोशी, राहुल कैंतुरा, प्रवीन रावत, दोर्जी, हर्षित चौहान, वरुण चौहान, हिमांशु प्रजापति, सुरेन्द्र रावत कोर्डिनेटर देवाशीष है
जिसमें समस्त भारत से 14 टीम प्रतिभाग कर रही है।
विजेता टीम को गोल्ड से बनी चमचमाती ट्रॉफी और लाखो रुपये नकद दिया जायेगा।
टीम के नाम है ढोनडूलीप लिजेंड उत्तराखंड,चायपलिंग एफसी, कलेमनटाउन एफसी देहरादून, ढोड़लिंग एफसी कोलेगन, डायशा एफदी मुनगौड़, पोटला इलेवन उड़ीसा, हैपी एफसी काठमांडू, स्लोलायन एफसी गंगटोक सिक्किम, पोंटा चोल्सम हिमाचल प्रदेश, डासा 40 प्लस यूनाइटेड हिमाचल, डेकलिंग एफसी, साक्या एफसी पूर्ववाला, गंगचेनपा एफसी दिल्ली, याक्स एफसी दार्जलिंग प्रतिभाग कर रही है।
पहला मैच याक एफसी दार्जलिंग का मुकाबला स्नोलायन एफसी गंगटोक के बीच हुवा जिसमें दार्जलिंग 6-1 से विजय हुई। दूसरा मैच चोपलिंग एफसी का मुकाबला दासा यूनाइटेड के बीच हुवा जिसमें दासा 3-1 से विजय हुई। तीसरा मैच हुवा ढोंडूलीप एफ सी कोलेगन का मुकाबला शाक्य एफसी पुरुवाला के बीच हुआ जिसमें ढोंडूलीप एफसी कोलेगन 5-0 से विजय हुई।

By admin